नई दिल्ली। पूर्व बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर मायावती पर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की तुलना कुत्ते से कर दी।
इससे पहले भी उन्होंने मायावती पर विवादास्पद बयान दिया था, जिसने पूरे सूबे में कोहराम मचा दिया था। इसके चलते उन्हें भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष पद गंवाना पड़ा था।
दयाशंकर सिंह ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती उस कुत्ते जैसी हैं, जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे हट जाते हैं।
दयाशंकर सिंह ने इससे पहले मायावती की तुलना वैश्या से की थी। इसके चलते उन्हें जेल तक जाना पड़ा। वहीं बीजेपी ने भी उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने बाद में मोर्चा संभालते हुए मायावती पर पलटवार किया था।
दयाशंकर ने बयान देने के बाद सफाई देते हुए कहा कि हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा बल्कि ये कहा कि मायावती और उनके नेता हमें कुत्ता बताते है।