28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल का मनाया गया “सेवा संकल्प दिवस”के रूप में जन्मदिन……..

पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल का मनाया गया “सेवा संकल्प दिवस”के रूप में जन्मदिन……..अब्दुल अज़ीज़बहराइच :(NOI) पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल का जन्म दिन भाजपा कार्यक्रताओ द्वारा ’सेवा संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया गया।इस कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने मूक बधिर बच्चों के साथ केक काटकर , सिद्धनाथ मन्दिर में रूद्धभिषेक व पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात गुल्लावीर मन्दिर स्थित गौशाला में गायों को चारा, गुड़ व चना खिलाया, साथ ही जिला कुष्ठ अस्पताल में कुष्ठ रोगियों में कम्बल वितरण, कुष्ठ रोगियों को भोजन कराया एंव महिलाओ कों साड़ी भेंट की।इसके बाद पुअर हाउस में गरीब परिवारो को कम्बल वितरण, साड़ी वितरण कर भोजन खिलवाया।इसके बाद पुलिस लाइन स्थित दिव्यांग बच्चो के साथ पुलिस अधीक्षक की पत्नी एंव सोशल वर्कर श्रीमती प्रतिभा ग्रोवर के साथ मुक बधीर बच्चो के साथ केक काटकर बच्चो को गिफ्ट प्रदान किया। फिर नगरौर स्थित ईंट भठ्ठा समिति के पदाधिकरियों द्वारा श्रीमती अनुपमा जायसवाल का जन्म दिन मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने ईंट भठ्ठा के श्रमिको को शाल बांटा एंव फल, मिठाई का वितरण किया और भठ्ठे के तमाम ट्रैक्टर ट्रलियों पर रिफ्लेक्टर लगाया।बाद में अस्पताल चैराहा स्थित विधानसभा कार्यलय में पार्टी कार्यक्रताओ द्वारा सदर विधायक का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के विधायको, प्रशासनिक अधिकारियों एंव कार्यक्रताओं द्वारा श्रीमती जायसवाल को शुभ कामनाएं दी गयी।इस अवसर पर देवारिया, लखनऊ, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंण्ड़ा, फैजाबाद, से आए हजारों पार्टी कार्यक्रताओं एंव समर्थको द्वारा सुबह से रात तक शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। इस अवसर पर जिला उपाध्ययक्ष राधवेन्द्र प्रताप सिंह, जे0 पी0 शर्मा नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, विपिन यज्ञसैनी जिला प्रतिनिधि कन्हैया सोनी, हेूमा निगम, हरी गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, एकता जायसवाल, प्रताप जायसवाल, पवन जायसवाल, रीति निगम, रमेश जायसवाल, सुशील श्रीवास्तव सहित सैकडो कार्यक्रता मैजूद रहें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें