पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी के मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग
लखनऊ :(NOI) गोमती नगर थाना इलाके के विराम खंड 5 में स्थित लखीमपुर खीरी जिले के समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी के मकान में आज शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखो का सामान जल कर राख हो गया ,जिस समय मकान के आग लगी उस समय मकान में कोई नही था। हाजी उस्मानी अपने परिवार के साथ लखीमपुर गए थे।
आज दोपहर मोहल्ले वाले ने जब हाजी आर ए उस्मानी के मकान से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना हाजी उस्मानी को फोन पर दी,जिसके बाद उस्मानी पुलिस और फायर ब्रिगेड के आला अफसरों को इसकी जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुची और मकान का ताला तोड़ कर आग पर काबू किया गया।
पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी ने बताया कि एक कमरे का ऐसी समेत जरूरी सामान इस आग में जलकर कर खाक हो गया है।