नई दिल्ली। समाजवादी नेता रविदास मेहरोत्रा के गाड़ी से 50 लाख की पुरानी करेंसी पुलिस ने बरामद की है। पूर्व की अखिलेश सरकार में रविदास परिवार कल्याण मंत्री थे। पूर्व मंत्री के गाड़ी में तीन लोग सवार थे जो इस पैसे को बदलने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके बाद जांच शुरू की गई, तो पुलिस को हजार-हजार की पुरानी करेंसी मिली। इसके बाद गाड़ी को थाने लाया गया जहां पूछताछ में पता चला कि पूर्व सपा मंत्री रविदास मल्होत्रा की गाड़ी है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि वे गैरकानूनी तरीके से नोट बदलने जा रहे थे और सभी मंत्री के जानने वाले लोग है। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले सफाई देते हुए रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि वो इलाज के लिए बेंगलुरु में हैं, ऐसे में उनकी गाड़ी का इस्तेमाल उनके ड्राइवर ने गलत तरीके से किया है।