एजाज अली, न्यूज़ वन इंडिया ।
बहराइच। कोरोना वाइरस महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के मद्देनजर बहराइच जिले के युवा समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार यासर शाह ने शहर के मोहल्ला सालार गंज में एक सैनिटाइजर मशीन लगवाई । कोरोना से बचाव हेतु पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह साहब ने नगर बहराइच के मोहल्ला सालार गंज में स्थित मदरसा दारुल उलूम मसूदिया मिसबाहिया के परिसर में अपने पिता व पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वर्गीय डाक्टर वकार अहमद शाह की याद में एक आटोमेटिक सेनीटाईजर मशीन लगवया ।
मदरसा परिसर में आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगने से लोग काफी खुश हैं। जिसके लिए मदरसा प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण उनका धन्यवाद करते हैं । आपको बता दें कि यासर शाह मटेरा से मौजूदा विधायक हैं। पिछली सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी थे । अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेता यासर शाह ही बहराइच जिले एक बड़े नेता और युवाओं के चहेते माने जाते हैं।