28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी से मिलाया हाथ और कहा कि…

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों का समापन हो चुका है और उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में बीते दिन गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने पदभार ग्रहण भी कर लिया। योगी के शपथ ग्रहण में कई बड़े राजनीतिक दिग्गज आये। मगर इनमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रही जिन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलकर जो बात कही वह सभी को हैरान कर देगी।

 

अखिलेश ने दी PM मोदी को बधाई
योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश के मुख्यामंत्री के रूप में जाने जाएँगे। उनके अलावा केशव प्रसाद मौर्या और डा. दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समारोह में कई बड़े नेता आये थे मगर सभी की नजर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्रियों के आने पर लगी हुई थी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ ही उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उन्हें यूपी जीतने की बधाई भी दी। इसकी चर्चा इतनी हुई क्योंकि चुनाव के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर काफी तीखे ज़ुबानी हमले किये थे। मगर फिर भी अखिलेश यादव लोकतंत्र की गरिमा का ख्याल रखते हुए समारोह में आये। इसके बाद ही मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनके कान में कुछ बात की। पीएम मोदी ने भी मुलायम की बात का जवाब हाँ में सर हिलाकर दिया। अब कयास लगाए जा रहे है कि मुलायम ने ऐसा क्या बोला होगा पीएम ने हाँ में जवाब दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें