सीतापुर,अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI। उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर अटरिया समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का शनिवार को अटरिया मे सपाइयों ने स्वागत किया। लखनऊ से महोली के कछुरी गांव जाते समय कस्बे अटरिया में अमरसिंह बबलू जी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, अखिलेश यादव मा. राज्यसभा सांसद किरनमय नंदा जी के गोद लिए गाव का शिलान्यास करने कछुरी गांव जा रहे थे।
अखिलेश यादव बस पर सवार ही कुछ देर के लिए रुके, मोहनलालगंज लोकसभा से प्रत्याशी का टिकट पाने की चाह में कई लोगो ने मा. अखिलेश यादव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया, कई लोगो ने लखनऊ से लेकर सीतापुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को बैंनर व पोस्टर से पाट दिया था, सभी लोग अपने अपने अंदाज में अखिलेश यादव की नजरो मे अपनी छवि उतारने में लगे हुए थे, सुबह से ही सपा के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने तय स्वागत स्थान पर समर्थकों के साथ नारेबाजी के बीच अखिलेश का जोरदार स्वागत किया। रथ पर सवार अखिलेश ने स्वागत के दौरान कही भाषण तो नहीं दिया लेकिन उनते इस दौरे से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार जरूर हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप की भावनाओं का सम्मान देने का प्रयास होगा, और सभी लोगो से हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे जिन्होंने अखिलेश यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर बलवीर सिंह, आशीष, उषा रावत, सुमन भार्गव, अमर सिंह बबलू, रामकुमार सिंह, पवन यादव, समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.