28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

विधायक दिलीप वर्मा की समाजवादी पार्टी में वापसी से पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)

सैफअली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

■ बहराइच – पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने बहराइच के सपा कार्यालय पहुच अपने कई समर्थकों संग थामा सपा का दामन,,,,

■ सपा का दामन थामने समाजवादी कार्यालय पहुचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने सबसे पहले चूमी सपा कार्यालय की चौखट,,,फिर किया कार्यालय में प्रवेश,,,

■ सपा कार्यालय पहुचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर किया स्वागत,,,

■ जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने थामा सपा का दामन,,,

■ सपा का दामन थामते ही दिलीप वर्मा ने कहा 14 साल बाद घर वापसी पर अच्छा लगा और अपने घर की हमेशा याद आ रहा थी,,,वंही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए किया सभी का धन्यवाद ज्ञापित।

◼️ इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने पार्टी के कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान की पार्टी के प्रति मेहनत और उनके कार्यों की बहुत प्रशंसा की! !!

◼️सूत्रों की माने तो__ पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की समाजवादी पार्टी में वापसी होने से समाजवादी पार्टी को मिल सकता है काफी लाभ
◾ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता में पूर्व विधायक दिलीप बर्मा के वापसी आने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते नजर आए !

■ इस अवसर पर रामहर्ष यादव, अब्दुल मन्नान, रामतेज यादव, आंनद यादव, ,जफरउल्ला खां बंटी, शाबिर बाल्मीकि,जयंकर सिंह,लक्ष्मी यादव, के साथ ही अन्य और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजद रहे !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें