सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर से सपा, बसपा व रालोद के गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे के समर्थन में सेवता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह ‘झीन बाबू’ व समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने लोकसभा सीतापुर के विकास खण्ड रेउसा के अन्तर्गत बेलौता, कटरा, थानगांव, जुम्मनपुरवा, गंगापुरवा सहित दर्जनों गाँवों का भृमण कर गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे के पक्ष में वोट मांगे।
जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक झीन बाबू ने बताया कि जिस तरह से पिछले 20 वर्षों से निरन्तर हमने अपने क्षेत्र की जनता को मान सम्मान देने का काम किया है। यही मान सम्मान आपको नकुल दुबे भी देने का काम करेंगे। नकुल दुबे की जीत हम सब की जीत होगी। जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने बताया कि आज देश व प्रदेश में विकास का पहिया जो थमा हुआ है उसे आगे बढ़ाने के लिए इस बार गठबंधन प्रत्याशी को जितना होगा। गंगापुरवा में आयोजित बैठक में आयोजक दिनेश प्रताप सिंह ने भी उपस्थित लोगों से गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कहते हुए आने वाली 6 मई को मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान मो. मेराज़, रामबीर, इंद्रपाल सिंह, मो. शफ़ीक़, संतोष त्रिवेदी, रमन वाजपेयी, अय्यूब ठेकेदार, मो. मुबीन, मो. फहीम, मो. इक़रार, पप्पू, मौलाना जावेद, बलजीत सिंह, प्रदीप सिंह, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।