शमी खान
उन्नाव 26 अगस्त।इंडियन वेटरन पूर्व सैनिक संगठन उत्तर प्रदेश की संगठन विस्तार एवं आ रही पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर नवाबगंज अनंत भोग में बैठक कार्यक्रम संयोजक वेटरन मानवेंद्र सिंह द्वारा की गई जिसमें की कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन विष्णु कुमार गौड़ ने की।बैठक के दौरान सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई उसके उपरांत राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में आए हुए प्रदेश जनरल सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश संजय सिंह फौजी एवं उनके साथ आई टीम का सम्मान वेटरन मानवेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ।इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष कैप्टन विष्णु कुमार गौड़ ने संगठन को विस्तार देने के लिए सभी की जिम्मेदारी बताई एवं सभी पूर्व सैनिकों को मिलजुल कर काम करने के लिए कहा ।इसके बाद जनरल सेक्रेटरी संजय चौहान ने आए हुए सभी सैनिक साथियों से समस्याओं के बारे में पूछा एवं संगठन के संरक्षक कैप्टन बाना सिंह परमवीर चक्र एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह सेंगर के विचारों एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेटरन आर पी सिंह गौड़ के संगठन विस्तार पर उनके दिए गए निर्देशों से सभी को अवगत कराया । वेटरन मानवेंद्र सिंह को बताया कि वह अपने क्षेत्र के शहीद परिवारों से विशेष तौर पर संपर्क में रहें एवं सरकार द्वारा दी जा रही पूर्व सैनिकों से संबंधित लाभकारी जानकारियों को बैठक में आए हुए पूर्व सैनिकों के बीच रखा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी सैनिक साथियों का और विशेष तौर पर कार्यक्रम संयोजक मानवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट जनरल सेक्रेट्री संजय चौहान के साथ वेटरन मानवेंद्र सिंह जी कैप्टन विष्णु कुमार गौड़ फ्लाइट लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह जी सार्जेंट राजेश सेंगर हवलदार बीबी सिंह हवलदार मनोज सिंह संजय सिंह सूबेदार अमरपाल सिंह हवलदार शिव किशोर आदि