28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

पेंशन खाताधारकों की बढ़ी मुसीबत, 20 दिन में करना होगा ये काम

नई दिल्ली, एजेंसी। समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने 20 दिन में करीब चार पेंशन खातों को आधार से जोड़ने का टॉरगेट दिया है। विभाग में पदस्थापना के बाद विशेष सचिव आर. प्रसन्ना ने शुक्रवार को पहली समीक्षा बैठक ली।उन्होंने सामाजिक सहायकता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं के सभी हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। इसके लिए इस महीने की तीस तारीख तक पेंशन योजना के शतप्रतिशत हितग्राहियों का आधार नंबर बैंक खातों से सीडिंग कराने के निर्देश दिए।
कोर बैंकिंग से जुड़ेंगे पोस्ट ऑफिस के खाते

विशेष सचिव ने ऐसे हितग्राही जिनका खाता पोस्ट ऑफिस में संधारित है, उनके खाते को कोर बैंकिग वाले बैंक में स्थानांतरित कराने के निर्देश दिए। दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) परियोजना के तहत कार्ड जारी करने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

अब तक दो लाख चार हजार जोड़े गए

बैठक में संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग पेंशन भुगतान डीबीटी के माध्यम से करने की प्रकिया 15 अगस्त 2017 से शुरू की गई है। अब तक राज्य के 27 में से 17 जिलों में दो लाख चार हजार 242 हितग्राहियों को डीबीटी से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है।राज्य में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंशन प्राप्त हितग्राहियों की संख्या आठ लाख 46 हजार 154 है। इनमें से चार लाख 44 हजार 852 हितग्राहियों के बैंक खाते के साथ आधार नंबर का सीडिंग हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें