28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

पेंशन बहाली को लेकर नानपारा तहसील में रही महा हड़ताल,शासकीय कार्य और क्षेत्र का पठन पाठन कार्य रहा प्रभावित,जनता हुई परेशान…….

पेंशन बहाली को लेकर नानपारा तहसील में रही महा हड़ताल,शासकीय कार्य और क्षेत्र का पठन पाठन कार्य रहा प्रभावित,जनता हुई परेशान…….
बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI :- प्रदेश में राज्य कर्मचारी, अधिकारी व शिक्षक आदि अपनी पुरानी पेन्शन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 6 फरवरी से घोषित महाहड़ताल के दूसरे दिन भी नानपारा तहसील क्षेत्र के कार्यालयों व क्षेत्र के शत प्रतिशत स्कूलों और तहसील अंतरगत आने वाले समस्त कार्यालयों में तालाबंदी रही। तालाबंदी से आम जन जीवन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आज सुबह 9 बजे से टोलियों के माध्यम से विकास खंड के प्रत्येक स्कूल व कार्यालयों पर कर्मचारी संगठन के लोगों ने पहुंच का अपने साथियों से वार्ता कर इस महाहड़ताल मे सहयोग करने की अपील की ।मिली जानकरी के अनुसार क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय बंद मिले और वहाँ ताले लटकते देखे गये और जो नहीं बंद थे उनसे हड़ताल में शामिल होने के लिये आग्रह किया गया जिसमें उन्होंने भी सहमती देते हुये विद्यालय बंद कर दिया। इसके बाद शिक्षकों का हुजूम धरना स्थल ब्लाक संसाधन केंद्र बलहा में एकत्रित हुआ। अध्यापक धीरज गुप्ता द्वारा इष्ट वंदना के साथ धरने की शुरुवात की गयी। धरने को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. अदीब ने कहा कि हमारा प्रत्येक कर्मचारी कार्य करना चहता है लेकिन यह सरकार हमें कार्य नहीं करने दे रही सरकार हमें हड़ताल करने के लिये मजबूर कर रही है। धरने को सम्बोधित करते हुये जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतींद्र दिवेदी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है और दूसरी तरफ हम कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। संयुक्तमंत्री प्रमोद अवस्थी ने धरने का संचालनकिया। धरने को मंत्री सौरभ बंसल, कोषाध्यक्ष फ़ैज़ मोहम्मद , अजय शर्मा , दुर्गादास पटेल , बेबी मलिक, श्वेता सिंह, अंशुल भारती , पंकज यादव, श्रीवर पांडेय, अमीत बडोला, प्रदीप वर्मा , कबीर, जितेंद्र पाठक, आदि ने भी संबोधित किया । शाम 3 बजे राष्ट्रगान के बाद आज का धरना समाप्त किया गया। सभा में मनीषा सक्सेना, रुचि सिंह, गरिमा सिंह, काशीनाथ यादव , प्रदीप मिश्रा, राकेश कुमार, वेद भास्कर, रिंकू यादव, सरिता सिंह, कुलदीप सिंह, साबित अली , राम जी यादव , बब्लू सिंह, रेनू, गूंजा दिवेदी, महेश यादव , सूर्यकांत उपाध्याय सुभाष जयसवाल, हेमंत यादव, सत्येंद्र पांडेय , सहित विकास खंड के सभी शिक्षक व कर्मचारी आदि लोगों ने सम्बोधित किया और वहां उपस्थित रह कर आंदोलन को सफल बनाने के लिये लोगों से अपील करते हुऐ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें