बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों से जनता में जनता की टूटी कमर ।
ANCHOR-यूपी से लगाकर पूरे देश में लगातार पेट्रोल डीजल पर वृद्धि होने से आम जनता की मुसीबतें बढ़ रही हैं विपक्षी पार्टियों ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना किसानों ने भाजपा सरकार से डीजल पेट्रोल कीमत घटाने की -की अपील
आप को बताते चले सीतापुर में लगातार पेट्रोल डीजल प्रदीप मूल्य से किसान हुए परेशान । किसानों ने बताया की पहले कोरोना में लॉक डाउन में हम लोग झेल रहे है दूसरी तरफ डीजल की बढती हुई कीमतों से हम लोगों की कमर ही टूट गयी है क्योंकि इस समय धान रोपाई हो रही है जिसमें पानी से लगाकर खेत की जुताई तक डीजल की मार झेल रहे हैं कुछ किसानों से बात की गई तो उन्होंने मोदी सरकार पर आक्रोश जताया है वहीं राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपने की बात कही है ज्ञापन में उनकी प्रमुख मांग डीजल पेट्रोल की कीमतों की वृद्धि को लेकर है.
बाइट – किसान
बाइट –
बाइट –