(सरफराज अहमद)
नानपारा बहराइच । कोतवाली नानपारा के ग्राम लखैय्या कलां में पेड़ के नीचे बैठे 55 वर्षीय अधेड़ पर डाल गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को सुबह लगभग 11ः00 बजे लखैय्या कलां निवासी 55 वर्षीय कृपा राम पुत्र ननकऊ गांव के बीच लगे पीपल के पेड़ के नीचे बैठे थे अचानक तेज हवा चलने से पेड की डाल टूट कर कृपाराम के सर पर गिर गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान सी0एच0सी0 नानपारा में कृपा राम की मौत हो गयी है।