नई दिल्लीः 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार 3 पखवाड़े पैट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा नहीं होने के बाद 15 फरवरी की समीक्षा में आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पैट्रोल-डीजल के कीमतों की पिछली समीक्षा 15 जनवरी को की गई थी जिसमें तेल विपणन कंपनियों ने मूल्य वद्र्धित कर (वैट) छोड़कर 16 जनवरी से पैट्रोल की कीमतें 42 पैसे तथा डीजल के दाम 1.03 रुपए बढ़ाए थे। वैट समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पैट्रोल की कीमत 54 पैसे तथा डीजल की 1.20 रुपए प्रति लीटर बढ़ी थी।
पैट्रोल तथा डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है और तेल विपणन कंपनियों ने पिछले साल जून, अक्तूबर और दिसंबर में पैट्रोल तथा डीजल की कीमतों में 5 पैसे, 6 पैसे, 12 पैसे और 13 पैसे जैसे मामूली बदलाव भी किए थे लेकिन 15 जनवरी के बाद अब तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किया गया। पिछली समीक्षा के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी जो पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई बड़ी गिरावट के बाद अब घटकर 52 डॉलर प्रति बैरल से कुछ ज्यादा रह गई है। ऐसे में 15 फरवरी को कीमतों की समीक्षा होने तथा पैट्रोल-डीजल की कीमतों में दो से ढाई रुपए प्रति लीटर तक की राहत की उम्मीद है।