नई दिल्ली, एजेंसी । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासोनिक 29 नवंबर को एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस साल के अंत तक 20 फोन लॉन्च करने के बारे में सोच रही है. इसके अतिरिक्त शाओमी 30 नवंबर को राष्ट्र का Smart Phone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिराकिरक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है.
Panasonic Eluga C:
इस फोन में कंपनी का Arbo अस्सिटेंट इंटीग्रेटेड है. इसके डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा. यह फोन बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी टीजर इमेज के मुताबिक, इसके रियर पैनल पर होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया होगा. इस फोन के एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त इस फोन से संबंधित कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है. इससे पहले कंपनी ने Eluga A4 को 12,490 रुपये में लॉन्च किया था. इस फोन को 4000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया था.
जानें शाओमी के नए Smart Phone के बारे में:
कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि वो 30 तारीख को इंडियनमार्केट में नया Smart Phone लॉन्च करने जा रही है.आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह फोन हिंदुस्तान में ही बनाया जाएगा. इस फोन के नाम की जानकारी फिल्हाल नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि यह Smart Phone रेडमी 5ए होगा. इसे सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया गया था. इसकी मूल्य करीब 6,000 रुपये है. अगर इसे लॉन्च किया जाता है तो इसमें 5 इंच डिस्प्ले के साथ 425 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा. फोन को क्षमता देने के लिए इसमें 300 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है.