सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र के गंगगदीनपुरवा में प्रधान ढाबा के करीब पॉल्ट्री फॉर्म में करीब 12 बजे दोपहर में आग लग गई । लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग ने मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी गंगगदीनपुरवा की पॉल्ट्री फार्म को अपने आगोश में ले लिया।
जिससे उसमे सात हज़ार मुर्गियां व लगभग तीस हज़ार का अनाज सहित धूं-धूं कर दैनिक उपभोग के सारा सामान जल कर राख हो गया। आग की लपट व धुवे को देख आस पास के लोगो द्वारा हो हल्ला करने पर ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाए तब तक सभी चीजें जल चुकी थी।इस आग की घटना पर तुरन्त फायर बिर्गेड को सूचना दी गयी पर हमेशा की तरह 2 घण्टे देर से पहुंची फायर बिर्गेड तब तक गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था पर नुकसान को नही बचा सके ।बाद में कोतवाली प्रभारी चैंपियन लाल व लेखपाल अनिल यादव मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। एसडीएम सुरेश कुमार को सूचना दी गई, लेखपाल ने भी मौके पर पहुंच रिपोर्ट तैयार की।