बहराइच जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन सभागर में आयोजित विभागीय बैठक के दौरान समस्त बाल विकास परियोजनाओं में तैनात मुख्य सेविकाओं एवं लिपिकों को निर्देश दिया है कि तैनाती स्थल पर निवास कर मानक के अनुसार पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करायें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने निर्देश दिया कि परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राप्त कराये गये पोषाहार का मुख्य सेविकाएं एक सप्ताह में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करायेंगी कि पोषाहार आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध है। उन्हांेने मुख्य सेविकाओं एवं लिपिकों को आगाह किया है कि पोषाहार वितरण में अनियमता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट कराकर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मुख्य सेविकाएं आंगबाड़ी केन्द्रों का प्रतिदिन सघन निरीक्षण करते हुए शत-प्रतिशत केन्द्र संचालित कराने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगी। साथ ही यदि कोई आंगबाड़ी कार्यकत्री या सहायिका केन्द्र का संचालन नियमानुसार नहीं करती है और वह सम्बन्धित गांव में निवास न कर किसी अन्य स्थान पर निवास करती है तो इस सम्बन्ध में कार्यवाई के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगी।