28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

पौराणिक हनुमान मंदिर विजेथुआ धाम पर मंगलवार को कब्जे की दी थी धमकी

न्यूज़ वन इंडिया, विवेक मिश्रा / सुल्तानपुर । राजनीति से प्रेरित सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर आस्था भारी पड़ी। पुलिस ने विजेथुआ धाम पौराणिक स्थल पर कब्जे किए जाने के वायरल मैसज को गंभीरता से लिया। उपद्रवियों की मंशा को नाकाम कर दिया। मंदिर पर एक तथाकथित दलित समुदाय के व्यक्ति की ओर से कब्जा किए जाने संबंधी पोस्टर वायरल हुआ था। .

बता दें कि 11 दिसंबर को विजेथुआ धाम स्थित हनुमान मंदिर को दलित समाज द्वारा कब्जा करने की बात कही गई थी। सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर व जगह जगह हो रही गोपनीय बैठकों की जानकारी , जब प्रशासन को हुई तो प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया। सीओ डीपी शुक्ल ने मंगलवार को चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दिया। यही नहीं दिन भर क्षेत्राधिकारी कादीपुर श्रीशुक्ल के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रहा।.

दूसरी ओर सवर्ण एकता मंच, हिन्दू महासभा समेत बजरंग दल व ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता भी दिन भर धाम में डटे रहे। फिलहाल धाम पर शान्ति व्यवस्था रही। चेतावनी के बाद भी कोई उपद्रवी तत्व मंदिर परिसर में नहीं पहुंचा। .

चीन से 1889 में आए बौद्ध दलों ने मन्दिर में एक विशाल घंटा चढाया था। पं.राधेश्याम पाण्डेय, पंडा वीरू मिश्र, शनि महाराज ने बताया कि पूर्वजों ने बताया था कि मन्दिर में देश के कोने कोने से लोग आकर मनौती मांगते हैं। .

कांग्रेस पार्टी के दलित नेता डा. संत भारती ने कहा कि भगवान सभी के हैं। हनुमानजी की पूजा अर्चना करने का सबको अधिकार है, किन्तु मन्दिर पर कब्जे के लिए किया जा रहा प्रयास गलत है। जाति विशेष के लोग राजनेताओं के बहकावे में आकर हनुमानजी को दलित बताकर मन्दिरों पर कब्जे का प्रयास गलत है।.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें