28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

प्योरगोनिक्स, उत्पादों की एक आर्गेनिक रेंज का शुभारंभ

· अपने लक्ष्य “स्वास्थ्य बेहतर तो आप बेहतर” के अंतर्गत, प्योरगोनिक्स अपने उत्पादों की एक आर्गेनिक रेंज द्वारा लोगों को उन्नत एवं स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है
· प्योरगोनिक्स: ब्लेंडेड मसाले, शहद, चाय, जड़ी बूटी, अनाज और दालों की वेलनेस प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता हैं
· प्योरगोनिक्स; एसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत एक प्रमाणित लिमिटेड कंपनी हैं

लखनऊ, 9 नवंबर 2020: होटल लेबुआ, लखनऊ में आज उत्पादों की एक कार्बनिक रेंज प्यूरगोनिक्स का शुभारंभ किया गया। श्री उमाशंकर सिंह (विधायक रसड़ा, बलिया), डॉ पवन गुप्ता, निदेशक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) और श्री विजय आचार्य (अध्यक्ष एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अध्यक्ष, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

प्योरगोनिक्स के मैनेजिंग पार्टनर श्री अभितोष अस्थाना ने लॉन्च इवेंट के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हम ‘प्योरगोनिक्स’ नाम के तहत आर्गेनिक उत्पादों की एक रेंज का प्रारम्भ कर रहे है, जिसके अंतर्गत हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं को रासायनिक मुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना, किसानों की मदद करना एवं पर्यावरण को लाभ पहुंचना हैं। “स्वास्थ्य बेहतर तो आप बेहतर” के लक्ष्य के साथ, प्योरगोनिक्स अपने उत्पादों की एक आर्गेनिक रेंज द्वारा लोगों को उन्नत एवं स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्योरगोनिक्स; एसजीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत एक प्रमाणित लिमिटेड कंपनी हैं, जो एपेटा, नेशनल प्रोग्राम फॉर ऑर्गेनिक प्रोडक्शन (एनपीओपी), भारत और नेशनल ऑर्गेनिक प्रोग्राम (एनओपी), यूएसए द्वारा नियुक्त की गई है। हम इण्डिया ऑर्गेनिक और यूनाइटेड स्टेट्स डेवलपमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) के सभी मानक मानदंडों का भी पालन करते हैं।“

प्योरगोनिक्स डिवीजन के बिजनेस हेड श्री अभिषेक माथुर ने बताया, “प्योरगोनिक्स; ब्लेंडेड मसाले, शहद, चाय, जड़ी बूटी, अनाज और दालों की वेलनेस प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता हैं। हमारा मुख्य सिद्धांत ग्राहकों की संतुष्टि है। हमारी टीम में कुशल पेशेवर, व्यवसाय प्रशासक, कृषि अभियंता, कॉर्पोरेट विशेषज्ञ, सर्वश्रेष्ठ लीगल और सेल्स विशेषज्ञ, सप्पोर्ट तकनीशियन, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर्स और इंटीग्रेटेड बैक-ऑफिस सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं जो आपकी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार तैयार हैं और आपको किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव से दूर रखते हैं, जो की आजकल के प्रौद्योगिकी-निर्भर व्यापार वातावरण के लिए अत्यंत ज़रूरी पात्र है।”

सुश्री मानसवी अस्थाना (डिजिटल विशेषज्ञ), श्री एटनू मोंडोल (बिजनेस एसोसियेट), श्री धीरेंद्र सिंह (प्योरगोनिक्स में लॉजिस्टिक्स मैनेजर), श्री अभिषेक श्रीवास्तव (सेल्स मैनेजर); श्री शशांक रघुवंशी (असिस्टेंट सेल्स मैनेजर), श्री वेद प्रकाश सिंह (प्रोडक्शन इंचार्ज), सुश्री प्रीति शुक्ला (अकाउंट मैनेजर) और अन्य अधिकारी, प्योरगोनिक्स के अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ लांच के दौरान उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें