_________________________
लखनऊ: अखिलभारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित करते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में भंडारों, अनाथालय में चिकित्सालयों मे दवा वस्त्र भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया राजधानी लखनऊ में सेवा से जुड़े एक दर्जन समाज सेवियों को हजरतगंज मे आयोजित “सेवा संकल्प दिवस” कार्यक्रम में सम्मानित किया गया
संगठन के महामंत्री सुरेश छबलानी ने बताया हजरतगंज में आयोजित “सेवा संकल्प दिवस” समारोह में लखनऊ के उम्मीद संस्था के बलवीर सिंह मान,धनवंती सेवा संकल्प संस्थान के अवधेश कुमार एवं संतोष समाजसेवी, चंद्र किशोर रस्तोगी, दीपक महाजन, वर्षा वर्मा, कजरा निगम, साबिया मार्शल, कन्हैया लाल वर्मा, जितेंद्र कनौजिया, सी.एल. वर्मा को अंग वस्त्र पुष्प माला एवं स्मृति चिन्ह देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सम्मानित किया उसके पश्चात एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजार लोगों को भोजन कराया गया!
सेवा संकल्प दिवस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने सभी लोगों से अपील की कि सेवा करने में आगे आने का समय है आज समाज में सेवा करने वाले लोगों की कमी होती जा रही है जब की सत्यता यह है कि जो संतोष और जो आत्मिक संतुष्टि सेवा कार्य करने में मिलती है वह किसी और कार्य को करने से नहीं मिलती सेवा के कामों में हर व्यक्ति अपना योगदान दे वह समाज के लिए और देश के लिए हितकारी है!
सुरेश छाबलानी ने बताया कि सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हाथरस, आगरा, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, रायबरेली, संत कबीर नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, जौनपुर, काशी, सुल्तानपुर, कानपुर सहित प्रदेश के सभी जनपदों में बाजारु में बजारो में भंडारे का आयोजन किया गया तथा अस्पतालों में फल वस्त्र दवाएं वितरित की गई
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप अग्रवाल, सुरेश छाबलानी, कन्हैयालाल मौर्य, जावेद बेग, आकाश गौतम, रितेश गुप्ता, पदम् जैन, मुकेश यादव, मनीष अग्रवाल,अनुज पंडित,फराज खान, एकता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सोनाली गुप्ता, राजेश गुप्ता,जय मिगलानी, कमल गुलाटी, सनोज गुप्ता, मोहनीश त्रिवेदी,अशवन वमा, संजय सोनकर, उपस्थित थे