सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव आदर्श नगर पंचायत हरगाँव में आज गुरू गोविन्द सिंह प्रकाशोत्सव पर भब्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा हरगाँव गंज स्थित गुरुद्वारे से निकाली गयी शोभा यात्रा नगर भ्रमण के दौरान लहरपुर मार्ग से होती हुई सरस्वती शिशु मंदिर वाली रोड से होकर मुख्य मार्ग पर कमला पेट्रोल पंप से वापसी करते हुये पुनः गुरद्वारा पर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में फूलों से सजे रथ के आगे आगे पंच प्यारे अपनी भेष भूसा में चल रहे थे उनके पीछे- पीछे शबदकीर्तन होते हुये चल रहा था। पंच प्यारों के आगे मार्ग पर सेवादार के रूप में महिलाएं सड़क पर झाडू लगाकर मार्ग की सफाई करते हुये चल रही थीं। सबसे आगे हाथी उसके पीछे गुरुद्वारा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बैंड की धुन बजाते हुए शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । इस शोभायात्रा में ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा , सरदार बलवंत सिंह, सरदार हरभजन सिंह, स०कुलदीप सिंह चावला , स०हरजीत सिंह चावला स० देवेन्द्र सिंह चावला, स० रतन सिंह , स० मन्जीत सिंह, स० कुलदीप सिंह, स० राजन सिंह स० सुरेन्द्र सिंह , आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खान सभासद अशोक मिश्रा सभासद सभा मुकेश राय सभासद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता संजीत गुप्ता पूर्व सभासद सुनील मिश्र बब्बू भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री उदित बाजपेई समाजसेवी लवकुश शुक्ला, शान्तनु मिश्र, गुरुद्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र मिश्र, उप प्रधानाध्यापक मनोज दीक्षित आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे । सुरक्षा ब्यवस्था की कमान थाना हरगाँव पुलिस के उप निरीक्षक पंकज त्यागी व नयन सिंह अपने पुलिस फोर्स के साथ बड़ी जिम्मेदारी के साथ संभाले हुये थे ।