प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने कैसरगंज लोकसभा सीट पर ठोकी ताल,इसके प्रत्याशी धनन्जय शर्मा ने क्षेत्री विकास के साथ साथ मौजूदा साँसद के दस साल का मांगा हिसाब और किसानों की प्रमुख समस्या आवारा पशुओं को बनाया अपना केन्द्र बिंदु, कहा कि मैं चुनाव जीतने के तीन महीनों में अपने निजी स्रोतों से क्षेत्र की सभी ग्राम सभाओं में पशु बाड़े की स्थापना करायेंगे, उन्होंने इस चुनाव में सीधे तौर पर भाजपा से ही अपना मुकाबला माना,,,,,