लखनऊ (प्रदेश कार्यालय)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के निर्देशानुसार माननीय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जर्रार हुसैन साहब की अध्यक्षता व यासिर हयात प्रदेश सचिव यासिर हयात के कुशल संचालन में मीटिंग शुरू हुई जिसमें मुख्य रूप से पंचायत चुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव पर रणनीति तय हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन साहब ने संगठन की मज़बूती पर जोर देते हुए संगठन काम न कर पाने के कारण दर्जनों लोगों को पद मुक्त करते हुए नये लोगों को संगठन में मौका देने पर आम सहमति बनी जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश प्रमुख महासचिव ग्यासुल हक़ साहब प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद खान साहब प्रदेश कोषाध्यक्ष बदरुल हसन साहब प्रदेश महासचिव फरहान शकील प्रदेश महासचिव अबरार आलम खान साहब ,प्रदेश महासचिव इमरान सिद्दीकी , प्रदेश सचिव जावेद अली साहब, सईक सिद्दीकी साहब,मुफ्ती जुनैद नदवी साहब समेत पूरे प्रदेश से सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपने विचार रखे और 2022 के विधानसभा चुनाव व पंचायत चुनाव में पूरे दम खम से लगने की बात कही ।