28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण, अनियमितता मिलने पर वसूला जुर्माना ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सीतापुर के पिसावां कोविड 19 को लेकर प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अवमानना करने पर कई प्रतिष्ठनों से जुर्माना वसूला गया।इस दौरान अधिकारियों द्वारा उनमें से कई प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी किया है निरिक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठानों को (कोविड 19) के तहत जारी निर्देशों का अनुपालन करने को लेकर सख्त हिदायत भी दी।शुक्रवार को महोली कस्बे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव,पूर्ति निरीक्षक शान्तनु,बांट माप निरीक्षक अमित सिंह,उप निरीक्षक रामकरन की संयुक्त टीम ने पुन: निरीक्षण किया।इस दौरान कोविड 19 के तहत प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन ना करने वाले प्रतिष्ठानों व नागरिकों के खिलाफ कार्यवाई भी की।इस दौरान संयुक्त टीम ने कस्बे में प्रतिष्ठान मलिक के द्वारा मास्क का प्रयोग ना किए जाने पर उनसे जुर्माना भी वसूला गया।जिसमें राकेश किराना स्टोर में प्रयुक्त तौल उपकरण में अनिमितता पाये जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत चालान किया गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव ने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों,फल व सब्जी विक्रेताओं व अन्य प्रतिष्ठानों को (कोविड 19) को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा।उन्होनें कहा प्रशासन के अग्रिम आदेशों तक सभी होटल व चाट के ठेलो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा निर्देशों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें