28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

प्रदूषण: लखनऊ में नहीं चलेंगे डीजल टैम्पो

लखनऊ । नगर निगम सीमा के भीतर रविवार के बाद डीजल टैम्पो नहीं चलेंगे। जिला प्रशासन ने शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए इसका सख्ती से पालन का आदेश दिया है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि डीजल टैम्पो चलाने वालों के खिलाफ आरटीओ की 6 टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच के दौरान कोई डीजल टैक्सी शहर में चलती मिली तो ड्राइवर व वाहन मालिक के खिलाफ CRPC-107 के तरह FIR भी दर्ज होगी। शहर में डीजल टैक्सी चलती मिलने पर ड्राइवर और वाहन मालिक का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई होगी।

राजकीय निर्माण निगम को नोटिस

लोकभवन के पीछे पत्थरों की कटाई के मामले में जिला प्रशासन ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को नोटिस भेजा है। डीएम ने बताया कि यहां पत्थरों की घिसाई से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जानकारी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को नोटिस देकर बिना पानी डाले पत्थर की घिसाई बंद करवाने को कहा गया है। इसके साथ निर्माण इकाईयों को निर्माणाधीन इमारतों के आसपास हरी जाली लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें