सीतापुर,मेराज अख्तर:NOI।
जहांगीराबाद (सीतापुर) समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव का दो कदम अन्नदाता के साथ पदयात्रा मे यूनियन धर्म कांटा जहांगीराबाद मे नौजवानों ने जोरदार ढंग से फूल मालाओं से स्वागत किया।
स्वागत समारोह का नेतृत्व सदस्य ग्राम पंचायत अब्दुल मुईद ने किया।इस दौरान तौहीद अकरम रज़ी मंसूरी एडवोकेट मेराज अख्तर साकिब मंसूरी नूर आलम यूनुस तौकीर सईद रईस अलकमर मंसूरी सहित काफी संख्या मे नौजवान साथी मौजूद रहे।