28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

प्रदेश की बहुचर्चित महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा सिंह ने बहराइच में संभाला चार्ज………

बुलन्दशहर की लेडी सिंघम ने बहराइच में संभाला चार्ज,,,,,,,,​

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :-प्रदेश की बहुचर्चित महिला पुलिस ऑफिसर और बुलन्दशहर की सी ओ ने बहराइच जनपद में पुलिस क्षेत्राधिकारी के रूप में अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया है।बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई ट्रान्सफर सूची के जरिये श्रेष्ठा को बुलन्दशहर से ट्रान्सफर करके बहराइच का सी ओ बनाया गया है और अपने ट्रान्सफर आदेश के लगभग 15 दिनों बाद आज उन्होंने बहराइच पहुंच कर अपनी इस नई तैनाती पर ज्वाइनिंग दे दी है।बताते चले नवागत इस महिला पुलिस ऑफिसर द्वारा बुलन्दशहर में अपनी ड्यूटी को निष्पक्षता और बिना किसी डर दबाव के निर्वहन करते हुये आड़े आने वाले क्षेत्र के एक दबंग भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुये उसे जेल की हवा खिला दी थी और प्रदेश की मीडिया के लिये सुर्खियां बनते हुए उन्होंने ये साबित कर दिया था कि कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा और प्रभावशाली क्यों न हो लेकिन वह कानून से ऊपर नही हो सकता और यदि वह कानून के पालन में रोड़ा बनता है तो श्रेष्ठा जैसी पुलिस अफसर उन्हें उनकी असली जगह पहुंचाने में तनिक भी गुरेज नही करेगी।तभी से प्रदेश की जनता ने इन्हें लेडी सिंघम का खिताब दे दिया और बहराइच में उनके ट्रांसफर की खबर पा कर यहां की शांत और न्याय प्रिय जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्हें एक आशा की नई किरण दिखाई देने लगी कि जनता को पुलिस के जरिये अब न्याय मिलने में कोई अड़चन नही आयेगी।उल्लेखनीय है कि कानून का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ की गई कार्यवाही से नाराज होकर सी एम योगी आदित्यनाथ ने उनका ट्रांसफर एक बड़े शहर से बहराइच जैसे पिछड़े जनपद में मात्र पनिशमेंट के तौर पर कर दिया लेकिन कानून की पुजारी इस अधिकारी ने उसका सम्मान करते हुये हर चुनौती का सामना करते हुये इस आशा के साथ आज अपना नया कार्यभार ग्रहण कर लिया कि वह जहां भी रहेंगी वहां वह अपनी कार्यशैली और कानून का सम्मान करते हुए कर्तव्य निभाएंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें