प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिले के गरीब और असहाय लोगों के साथ शेयर किया अपना जन्म दिन,बांटे फल……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-योगी सरकार की सबसे तेज तर्रार व कर्मठ बेसिक शिक्षा एंव बाल पुष्टाहार राज्य मंत्री व बहराइच सदर की विधायक अनुपमा जायसवाल का आज जन्म दिन बड़ी ही धूम धाम से आयोजित किया गया,इस अवसर पर पूजा अर्चना के अलावा सुबह से उनके आवास व कार्यालय पर गरीबों को फल व मिष्ठान वितरित किया गया जबकि स्वंय श्रीमती जायसवाल ने जिला चिकित्सालय व कुष्ठ आश्रम जाकर वहां उपस्थित गरीबों को फल वग़ैरह वितरित किया वही शाम को उनके आवास पर पूरी वैदिक रीति रिवाजों के साथ जन्म दिन मनाया गया।इस अवसर पर प्रदेश के तमाम गण मान्य अफसरों और प्रशानिक जनों के अलावा स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें दीर्घायु की कामना करते हुये बधाई दी।उनके इस सम्पूर्ण
कार्यक्रम के दौरान उनके पति अशोक जायसवाल व परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि श्रीमती अनुपमा जायसवाल संघ समर्पित परिवार में पैदा हुई इनके पिता नेपाल में राजदूतावास में कार्यरत थे और मां बहराइच में स्वास्थ विभाग में कार्य करती थीं ये अपने परिवार में दो भाई और दो बहनों के बीच की थी। बहराइच में ही इन्होंने अपनी प्राथमिक स्तर से यहीं शिक्षा की शुरूआत करते हुए तारा महिला इण्टर काॅलेज से माध्यमिक, महिला महाविद्यालय एवं किसान स्नातकोत्तर से उच्च शिक्षा ग्रहण की इन्होने इंग्लिश, अर्थ शास्त्र, एवं संस्कृत से डण्। किया ठण्म्ण्क् किया, ठण्ज्ण्ब् किया ठण्ज्ण्ब् करके प्रा0 विद्यालय में सहायक अध्यापक रहीं। आप महर्षि विद्या मन्दिर की प्राचार्या भी रहीं तथा अवध यूनिर्वसिटी के संजीवनी विधि महाविद्यालय से लाॅ में टाॅप किया।