सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिला था। आज गरीबों, नौजवानों, महिलाओं के कल्याण की सभी योजनाएं बन्द पड़ी हैं। ऐसे में प्रदेश का विकास पूरी तरह रुका हुआ हैं।
उपरोक्त बाते समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने कही। संगठन विस्तार के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र हरगांव के बस्ती में पूर्व सभासद अब्दुल लतीफ़ के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने समाजवादी सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि सपा सरकार की सभी योजनाएं जनहित के विकास के लिए थी। समाज का प्रत्येक वर्ग महिला, नौजवान, किसान, व्यापारी, छात्र, निर्धन आज परेशान हैं। पूरा प्रदेश आज सपा सरकार को याद कर रहा है। आने वाले लोक सभा व विधानसभा चुनावों में जनता अपना समर्थन सपा को देने का कार्य करेगी। जिला अध्यक्ष ने आने वाली 28 तारीख़ को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी को गंभीरता से लगने की अपील भी की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष फ़ुरक़ान खान ने उपस्थित लोगों से मत बढ़वाने व गलत नामों को कटवाने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश राही, सौरभ सिंह गौर, विधानसभा अध्यक्ष राजवीर सिंह, सभासद मुकेश रॉय, सभासद नजीर अहमद उर्फ़ गुड्डू, अमित श्रीवास्तव, मो.रिज़वान, पीयूष, मोहसिन, राजेन्द्र कुमार यादव, अनूप सिंह, मनोज गुप्ता ‘सोनू’ प्रशांत सिंह, मोहसिन खान, अभिषेक सिंह, शादाब, मुहाफिज, अमन मिश्रा, विवेक यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।