नई दिल्ली, एजेंसी।अनपरा बिजली घर उत्पादन निगम का 2630 मेगावाट का सर्वाधिक क्षमता वाला बिजली घर है। यहां के बिजलीघरों से सबसे सस्ती बिजली सूबे को मिलती है। कोशिश की जायेगी कि इन बिजलीघरों से पूर्ण क्षमता से प्रदेश को बिजली मिले। शनिवार को अनपरा बिजलीघरों के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान अभियंताओं को बिजलीघर से पूरी क्षमता से उत्पादन करने के निर्देश दिये गये हैं। उत्पादन में आ रही समस्याओं के बाबत जानकारी भी हासिल की।
उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही कदापि सहन नहीं होगी। दुर्घटनाओं पर शत-प्रतिशत रोक सुनिश्चित कराने को कहा। परियोजना आवासीय परिसर में हालात बेहतर हों इसके निर्देश दिये गये हैं। हास्पिटल में इलाज के अच्छे इंतजाम के साथ ही अभियंताओं-कर्मचारियों के साथ-साथ निकटवर्ती क्षेत्रों से कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए भी विशेष ध्यान देने को कहा। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्येक कर्मी का ग्रुप इंश्योरेंस कराने के निर्देश भी दिये हैं।
सीएम योगी ने कहा कि कहा अब तक की प्रदेश सरकारों ने इस पावर बेल्ट पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। वर्तमान सरकार इसको विशेष रूप से विकसित करने की कोशिश करेगी और निकाय चुनाव समाप्त होते ही एक बार फिर सोनभद्र का दौरा कर कई योजनाओं को अमली जामा पहनाने का प्रयास होगा। इस अवसर पर ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्यमंत्री के पीएस अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे।