सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -मिश्रिख / प्रदेश शासन द्वारा चल संचालित मात्रत्व कल्याण योजना क्षेत्र में कमाई का जरिया ही साबित हो रही है वहीं संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की दूषित नीतियों के चलते नैमिषारण्य में स्थित स्वास्थ केंद्र पर पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मिश्रिख की ग्राम पंचायत फूलझरिया निवासी शोभित मिश्रा पुत्र कौशल किशोर मिश्रा ने दिनांक 3 मई को एक शिकायती प्रार्थना पत्र यहां की उपजिलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिश्रित में तैनात डा. प्रखर को देकर आरोप लगाया है।
कि दिनांक 2 मई को वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर नैमिषारण्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने गया था परंतु स्वास्थ्य केंद्र में तैनात ए एन एम निर्मला गुप्ता ने सरकारी टीका लगाने के बावत सौ रुपये का सुविधा शुल्क मांगा लेकिन पीड़ित के पास पैसे न होने के कारण उसने देने से इंकार कर दिया तो इस बात से नाराज ए एन एम ने पीड़ित की पत्नी का टीकाकरण कार्ड फाड़ कर अपने कमरे के अंदर फेंक दिया जब पीड़ित उस फटे हुए कार्ड के टुकड़ों को उठाने का प्रयास करने लगा तो उक्त ए एन एम ने अभद्र गालियां देते हुए पीड़ित व उसकी पत्नी को धक्के मार कर चिकित्सालय के बाहर निकाल दिया जिससे उसकी पत्नी को अगला टीका लगवाने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पीड़ित सिकायतकर्ता दिनांक 3 मई को मामले का शिकायती प्रार्थना पत्र यहां की उपजिलाधिकारी के साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रखर को देकर ए एन एम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है उक्त मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रखर ने बताया कि प्रकरण की जानकारी उप जिलाधिकारी महोदया ने दी है एम पी सिंह सहित तीन डॉक्टरों की टीम जांच के लिए गठित कर दी गई है पीड़ित को गवाही के लिए बुलाया जायेगा तथा दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी।