उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर की लोक सभा सीट और इलाहाबाद के फूलपुर की खाली चल रही सीट को पूरा करने के लिए कराये गये उप चुनाव में सपा को मिली अभूति पूर्ण सफलता को लेकर स्थानीय घंटाघर पार्क में समाजवादियों ने गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव की जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी, इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जफरुल्ला खां बंटी, समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य निशा शर्मा,मीडिया प्रभारी राजे मिर्जा, युवा नेता मोहम्मद अली,छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर यादव, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव अजितेश पांडेय मनी,छात्र नेता शैलेन्द्र सिंह शैलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।