गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल मर्डर केस में सीबीआई ने नया खुलासा किया है। सीबीआई ने गुरुग्राम पुलिस पर साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक प्रद्यृम्न का गला रेतने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने जिस चाकू के इस्तेमाल होने और बरामदगी की बात कही थी वो दरअसल बस कंडक्टर अशोक को हत्यारा साबित करने के लिए प्लांटेड स्टोरी थी। बरामद किया गया चाकू सीबीआई द्वारा पकड़े गए कक्षा ग्यारहवीं के छात्र का था, जिसने कबूल किया है कि उसने प्रद्यृम्न की हत्या की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई ने बताया कि जांच के दौरान गुड़गांव पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सबूत मिटाए जाने की बात सामने आई है।
गौरतलब है कि हत्या के आरोपी 11वीं के स्टूडेंट को जुवेनाइल कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले शनिवार सुबह सीबीआई ने आरोपी को स्कूल ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। टेडी बियर देकर आरोपी से पूछा गया कि प्रद्युम्न को चाकू कैसे मारा था? सीबीआई टीम करीब 11.50 बजे आरोपी को रेयान स्कूल लेकर पहुंची। उनके साथ प्रद्युम्न की उम्र का एक छोटा बच्चा और गुलाबी टेडी बीयर भी था। सीबीआई टीम करीब 4 घंटे स्कूल में रही। आरोपी डमी प्रद्युम्न को बाथरूम में लेकर गया। वहां टेडी बियर देकर उससे पूछा कि प्रद्युम्न को चाकू कैसे मारा था और उसके बाद कहां-कहां गया था? माली, टीचर व बाकी स्टाफ को भी वहीं खड़ा किया गया, जहां वह हत्या वाले दिन खड़े थे। इनके मूवमेंट की टाइमिंग भी नोट की गई।
मामले में 3 लोग पहले हुए थे अरेस्ट
इस मामले में पहले स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान ग्रुप के ऑफिशियल फ्रांसिस थॉमस और जीसस थॉमस को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में फ्रांसिस और जीसस को बेल दे दी गई थी। गौरतलब है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।
बस कंडक्टर अशोक का बयान
कंडक्टर अशोक ने मीडिया को बताया था, ‘मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया। बाद में सीबीआई ने जांच की। इसके बाद 11वीं के स्टूडेंट को इस मर्डर केस में आरोपी बनाया गया।’