28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

प्रधानमंत्री आवास के नाम पे ग्रामप्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने जम लूटा !

अनूप पाण्डेय-सीतापुर

सीतापुर के ब्लाक खैराबाद की ग्राम सभा गद्दीपुर में भ्रष्ठाचार का बोल बाला ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी ग्राम सभा में ग्रामीणों में आवासों नाम पर 20 से 30 हजार रूपये लेकर लाभार्थी से लुटे जारहे है लाभार्थियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की नालियों व् आवास निर्माण के मटेरियल खुद प्रधान डलवा रहे हैं और मटेरियल के मसाले में मौरंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है उसमें सिर्फ डस्ट और बालू का इस्तेमाल हो रहा है तथा सीमेंट दिखाने हेतु डाली जा रही है तथा अउवल जगह पीले ईटो का इस्तेमाल भी हो रहा है निर्माण कर अपनी- अपनी जेब भरने में लगे है .
सीतापुर ये कोई नई बात नही आये दिन ऐसे घोटाले सामने आते रहते है मगर सरकारी अधिकारियों की मिलीजुली सादगांठ के कारण इन प्रधान व सेक्रेटरी कोई कार्यवाही नही करना चाहता है ?

खण्ड विकास अधिकारी राबिया बेगम से से प्रधान मंत्री आवास व् नालियो मे इस्तेमाल हो रहे पीले ईटे के बारे मे अवगत कराया तो उन्होने भी कोई कार्यवाही करना जरूरी नही समझा ।

बाइट-डी सी मनरेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें