भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 7 रेसकोर्स स्थित प्रधानमंत्री आवास का घेराव कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन में भाजपा की कई महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. सभी कार्यकर्ताओं को तुगलक रोड के पास रोक दिया गया है.
उच्च सुरक्षा वाले इलाके तक जुलूस निकालने और उसका घेराव करने की भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की घोषणा के बाद रविवार सुबह से ही प्रधानमंत्री निवास के बाहर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और मेट्रो स्टेशन को जनता के लिए बंद कर दिया गया.
भाजयुमो के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए तुगलक रोड इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और साथ ही, भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने रेलवे में प्रमोशन के बदले रिश्वत कांड, कोलगेट में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट से छेड़छाड़ संबंधित मुद्दे पर बेशर्म सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. युवा ईकाई इसी के मद्देनजर प्रदर्शन कर रही है.
इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घोषणा की थी कि वह संगठन के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
ठाकुर ने कहा ‘इस प्रदर्शन के साथ हम यह मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री मुंह खोंले. हमारी यह भी मांग है कि कांग्रेस पार्टी और उसके मंत्रियों के खिलाफ घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जाए. ये घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले हर दिन की खबर बन रहे हैं.’