28 C
Lucknow
Saturday, February 8, 2025

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया कृषि विज्ञान केंद्र अकबरपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के शुरुआत में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। जनपद के जिला उद्यान अधिकारी राम नरेश वर्मा ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ ही साथ उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा किसानों से अनुरोध किया कि किसान भाई विभाग की योजनाओं से जुड़कर अपनी आय में वृद्धि करके अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 सुरेश सिंह ने फसलों की विभिन्न अवस्थाओं में सिंचाई के योगदान पर प्रकाश डालते हुये किसानों से अनुरोध किया कि वर्षा जल के सरंक्षण पर ध्यान देते हुये फसलों की विभिन्न अवस्थाओं पर सिचाई की व्यवस्था के साथ ही साथ वैज्ञानिक कृषि के अन्य पहलुओं पर अवश्य ध्यान दें जिससे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में वृद्धि हो तथा कृषि आय दोगुनी हो सके।कृषि वैज्ञानिक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन करने एवं जल संरक्षण पर ध्यान ना देने के कारण भूगर्भ जल स्तर में दिनोदिन आ रही गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुये वर्षा जल के संरक्षण करने एवं सूक्ष्म सिचाई पद्धतियों जैसे बौछारी सिचाई तथा टपक सिचाई प्रणाली को अपनाने को आज की आवसकता है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें