वाराणसी. पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को आराजीलाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर गांव में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का श्रमदान कर शुरूआत करेंगे। साथ ही पीएम यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगें। पीएम के कार्यक्रम को लेकर इस गांव में उत्सव का माहौल है। आगमन पहले ये गांव दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पीएम सबसे पहले स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाहंशाहपुर गांव के प्रधान के साथ ही चार बालिकायें पीएम का स्वागत करेंगी। प्राधानमंत्री यहां कुछ लोगों से बातचीत भी करेंगे। जिसके बाद पीएम पशुधन प्रक्षेत्र के नवनिर्मित भवन को लोकार्पित करेंगे। साथ ही पशु अरोग्य मेले का भी शुभारंभ करेंगे। इस मेले में की खास बात ये है कि यहां गंगातीरी समेत अन्य प्रजाति की गायें बैल और भेड़ बकरियां भी होंगी।
शाहंशाहपुर गांव के लोगों ने मांगी पीएम मोदी के लिए मन्नतें
आज प्रधानमंत्री जिस शाहंशाहपुर गांव से काशी को ढेरों सौगातें देने पहुंच रहे हैं। वहां के ग्रामीणो ने शुक्रवार को दुर्गापूजा पांडाल में मां दुर्गा की आराधना कर प्रधानमंत्री के लिए मिन्न्तें मांगी। ग्रामीणों ने बताया कि हम सब ने पीएम के दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना मातारानी से की है। इस गांव का नजारा देखते ही बन रहा है। गांव के बच्चा बुजुर्ग और महिला आज पीएम मोदी के आगमन को लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
शाहंशाहपुर गांव का आध्यात्म से है गहरा नाता
संकल्प और संघर्ष के दम पर पहचान बनाने वाला शाहंशाहपुर गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां स्थित राम जानकी मंदिर के संस्थापक बाबा गोविंद दास थे। इनके प्रयास और गांव वालों के सहयोग से चार बीघे में मंगिर की स्थापना हुई थी। लोग बताते हैं कि यहां के दूसरे महंत रहे मोहनदास आजादी के पहले सिंध प्रांत से यहां आये थे। यहां उन्होने राम जानकी मंदिर के ठीक सामने शिव मंदिर का निर्माण कराया था। लोग ये भी बताते हैं कि महंत जी ने गांव के लोगों को रामयणी बनाया और गाना सिखाया। महंत जी ने पूरी रामचरितच मानस को हाथ से लिखा था। जो कि आज भी मंदिर में मौजूद है।