नई दिल्ली : केंद्रीय रेल व कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद विपक्ष में बैठी भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर रेसकोर्स रोड स्थित उनके निवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के इंतजामात के चलते वे सफल नहीं हो पाए। प्रधानमंत्री निवास से कुछ दूर कोर्स मेट्रो स्टेशन के समीप औरंगजेब रोड पर भारी संख्या में तैनात सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यूपीए अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकारों में से एक है। फिर प्रदर्शनकारियों ने औरंगजेब रोड पर बनाए गए पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग किया। वॉटर कैनन की परवाह न कर प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं डटे रहे। प्रदर्शनकारियों का जमघट रविवार दोपहर 12 बजे से दो बजे तक वहां जमा रहा। कभी सरकार, कभी वहां तैनात पुलिस पर वे गुस्सा निकाल रहे थे। पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड को तोड़ने के लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जोर आजमाइश हुई। प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेड तोड़ने में कामयाब रहे और नारेबाजी करते हुए कुछ दूरी पर लगे दूसरे बैरिकेड के पास पहुंच गए थे।
इससे पूर्व रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को अनुराग ठाकुर व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने संबोधित किया। पुलिस ने अनुराग ठाकुर व विजय गोयल के अलावा 60-65 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। सभी को चार बसों में भर पुलिस तुगलक रोड थाने लाया गया, वहां औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।