सरकार द्वारा जनधन खाता धारक महिलाओं को कोरोनावायरस के चलते सहायता राशि जो प्रधानमंत्री ने जिन खातों में डालने का आदेश किया है उन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 3 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 4 अप्रैल को किया जाएगा
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 4 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 5 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 8 अप्रैल को किया जाएगा
जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उन खातों में सरकार द्वारा दिनांक 6 अप्रैल को राशि जमा की जाएगी तथा उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा ।कृपया यह सूचना शाखा के बाहर तथा CSP Point’s के बाहर चस्पा करवा दें तथा ग्रामीण क्षेत्र की शाखाएं सरपंच तथा ग्राम सेवक को सूचित कर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सूचना पहुंच सके और शाखाओं में अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं हो ।
2014 ke khatto me paisa aayega