अहमदाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर इस वक्त मातम छाया हुआ है। पीएम मोदी का रो- रोकर बुरा हाल है। दरअसल, मोदी की भतीजी यानी उनके बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी निकंजबेन अब इस दुनिया में नही रहीं। ये खबर मिलते ही पीएम मोदी की आंखे आंसुओं से नम हो गईं।
ये खबर पीएम मोदी को उस वक्त मिली जब वो कश्मीर के मु्द्दे पर पहले से ही चिंतित थे। ऐसे वक्त पर अचानक मिली भतीजी की मौत ने मोदी को हिलाकर रख दिया। वो अपनी भतीजी से बहुत प्यार करते थे। निकंजबेन को उन्होंने अपनी गोद में खिलाया था। लेकिन अफसोस उनकी गेद में खेलने वाली नन्ही परी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी निकुंजबेन को दिल की बीमारी थी। वो लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थीं। मंगलवार को अस्पताल में लंबे इलाज के बाद डॉक्टरों ने निंकुजबेन को मृत घोषित कर दिया। ये खबर मिलते ही पीएम मोदी का पूरा परिवार गम के साये में डूबा हुआ है। इस वक्त मोदी के घर में शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। पीएम मोदी के घर का हर एक सदस्य इस वक्त गम में डूबा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।