नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 4 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच चुके हैं। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में तीन दिन मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के रोड शो रूट:
4,5,6 मार्च को मोदीमय रहेगा बनारस:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं। वहीँ छठे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार 4 मार्च को शुरू हो चुकी है। वहीँ यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान के लिए पीएम मोदी बनारस पहुँच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4, 5, 6 मार्च को बनारस में रहेंगे।