पटना,एजेंसी-30 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 56 इंच का सीना दिखाकर जो वादे किए गए, वे सब खोखले साबित हो गए। उन्होंने कहा कि बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई को और धार देने के लिए वह बिहार आई हैं।
बिहार में सत्तारूढ़ दल सहित तीन दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी सत्ता में आने से पहले पाकिस्तान को चुनौती देते थे, लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान लगातार आंख दिखा रहा है।”
उन्होंने कहा, “आपको सोचना पड़ेगा कि जिन्होंने अपना 56 इंच का सीना दिखाकर देश की जनता से झूठा वादा किया, क्या आप उस पर विश्वास करेंगे?”
उन्होंने गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के झूठे वादे और उनकी सांप्रदायिक सोच के खिलाफ हम इकट्ठा हुए हैं। एक जैसी समाजिक सोच के कारण हम एक हैं। हम मिलकर भाजपा व अन्य सांप्रदायिक ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे। सोनिया ने कहा, “महागठबंधन धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में विश्वास रखता है और विकास की राजनीति करने के लिए संकल्पित है।”