28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 20 जून से शुरू होगा पखवाड़ा……..

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत 20 जून से शुरू होगा पखवाड़ा
शत प्रतिशत लाभ दिलाने हेतु शुरू हुआ लाभार्थी खोजी अभियान,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा 5000 रु0 की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में दी जाती है। इस योजना के तहत बहराइच जनपद मे लक्ष्य के सापेक्ष 87 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है | आगामी 20 जून 2019 से 5 जुलाई 2019 तक अभियान चलाकर छूटे हुये सभी पात्र लाभार्थियों को खोजा जाएगा जिन्हे अभी इस योजना का लाभ नहीं मिला है | यह जानकारी प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार शर्मा ने दी |
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है | जिसमे किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र मे 150 दिन के अंदर गर्भधारण का पंजीकरण कराने पर 1000 रुपए की पहली किस्त, कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2000 रुपए की दूसरी किस्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को पहला टीका लगवाने पर 2000 रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है |
योजना के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक, चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश जारी किए है | पत्र के हवाले से उन्होने बताया है कि माह जून 2019 तक 40380 गर्भवती एवं धात्री माताओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | जिसके सापेक्ष अभी तक 35090 लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है | छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियो को 20 जून 2019 से 5 जुलाई 2019 तक अभियान चलाकर इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है । पत्र मे सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये अभियान को सफल बनाए |
इसी क्रम मे अभियान को सफल बनाने हेतु जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार शर्मा व जिला कार्यक्रम सहायक दिलीप कुमार सिंह द्वारा फ़खरपुर के राजपुर गांव का भ्रमण कर आशा व आशा संगिनी को पात्र लाभर्थियों की पहचान करने का तरीका सिखाया | उन्होने आशा व आशा संगिनी को लाभर्थियों के फॉर्म भरवाकर योजना से जोड़ने हेतु प्रेरित किया | इस भ्रमण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला कार्यक्रम सहायक, डेटा एन्ट्री ऑपरेटर, दीपक कुमार, आशा संगिनी, अल्पना वर्मा व आशा सुमिरता उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें