सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सीतापुर हरगांव प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत हो रही गडबडी को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले ने आज आदर्श नगर पंचायत हरगाँव के कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव नगर पंचायत के सामने प्रधानमंत्रीआवास योजना में व्याप्त भृष्टाचार एवं अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के जिला सचिव अर्जुनलाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये ।
अर्जुन लाल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में धांधली का चरमसीमा पर बोल बाला है बड़े पैमाने पर बीस से तीस हजार तक लाभार्थियों से रूपये लेकर आवास दिये जा रहे है । नगर क्षेत्र में उन लाभा
र्थियों को पात्र माना गया है जिनके पास दो मंजिला मकान व चौपहिया वाहन तक है ।दसियों साल से कार्य कर रहे नगर पंचायत हरगाँव के संविदा कर्मचारियों की अभी तक किसी भी सरकार ने उनकी सुधि नहीं ली ।
उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालयों मे कार्य करने वाली रसोईयों से बेगार ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक इन समस्याओं की जांच का आदेश नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा ।
धरने में मुख्यरूप से जमील ,मोबीन गयाप्रसाद ,वहीम, छोटकन्न ,मंजूर सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही ।