दीपक ठाकुर न्यूज वन इंडिया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछता को एक मिशन बना कर जो नेक काम किया है वो जन मानस को काफी भा रहा है उनके आह्वाहन और स्वच्छता ही सेवा है के नारे को अपना कर लोग इसमे बढ़-चढ़कर अपना अपना सहयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को पुराने लखनऊ के बालागंज वार्ड नम्बर15 के बरावन कला गांव में त्रिलोकी सिंह इंटरमीडिएत्ट कॉलेज के छात्र छत्राओं द्वारा पूरे गांव में सफाई अभियान चला जिसमें गांव के युवा नेता कैलाश कुमार साहू के साथ एनसीसी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनके साथ गांव के भी लोगों ने सहयोग किया जिसमें साफ सफाई पूरे गांव में हुई नारे लगाते हुए आगे बढ़े सब हम सड़क ,गली ,नाली व अपने घरों को सांफ सुथरा रखेंगे।
सफाई अभियान में एनसीसी के साथ गांव के लोगों ने शपथ भी ली कि हम अपने गांव अपने देश को स्वच्छ रखेंगे न गंदगी करेंगे ना किसी को करने देंगे एनसीसी के अभिमन्यु,सोनू कुमार,फुरकान अली,राहुल कुमार,संदीप कुमार,अमन कनौजिया, अभिषेक सोनी,आयुष कुमार,प्रदीप वर्मा,सतृयम शर्मा,चद्र प्रकाश अदी लोगो ने सहयोग किया।