28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना भारत सरकार ने किया और एक योजना का आरम्भ ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना भारत सरकार द्वारा लायी गई एक और नयी योजना हैं |

मोदी सरकार ने फिर से एक नयी योजना का तौहफा देशवासियों को दिया इस योजना का नाम प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना (हैं | यह योजना अगस्त में लॉन्च की गई हैं यह रक्षाबंधन के इस बड़े त्यौहार पर देश को सरकार की तरफ से स्नेह भरा उपहार हैं इस प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के भीतर तीन बड़े गिफ्ट रखे गये हैं |

लॉन्च डेट प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना:
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त 2015 से बैंकों में शामिल हो रही हैं | अगस्त के माह में आप योजना का लाभ उठा सकते हैं | और अपनों को इस योजना के तहत अनमोल गिफ्ट दे सकते हैं |

क्या हैं प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना?
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना को तीन केटेगरी में बाँटा गया हैं जिसमे 201 रूपये, 351 रूपये, 5,001रूपये के तीन अलग- अलग गिफ्ट आते हैं | जिसे इतनी राशि देकर बैंक से प्राप्त किया जा सकता हैं | इसके बाद प्राप्त कर्ता से अपने खाते में डाल सकता हैं |

प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत 201 रूपये का गिफ्ट कार्ड :
प्रधानमंत्री स्नेह बंधन योजना के तहत अगर आप 201 रूपये का गिफ्ट कार्ड लेते हैं तो प्राप्त कर्ता को इस गिफ्ट कार्ड के भीतर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा | योजना के तहत लिए जाने वाले 201 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसका प्रीमियम 12 रूपये हैं का दो साल का प्रीमियम काटा जायेगा और बचे हुए रूपये का फिक्स डिपॉजिट कर दिया जायेगा जिन पर 8 % की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा यह ब्याज आजीवन बीमा योजना के प्रीमियम के रूप में काम करेगा | इस प्रकार प्राप्त कर्ता के लिए यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना स्नेह बंधन योजना के रूप में लंबे समय तक कार्य करेगी |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें