लाभार्थियों को लगभग तीनो किश्तो का भुगतान हो चुका है।
तमाम आवास अधूरे हे कही प्लास्टर नही तो कही छत नही पड़ी है।
सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा,बहराइच – विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम लखैय्या और केवलपुर मे प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ पाये लाभार्थियों के आवासो का स्थलीय निरक्षिण प्रधानाचार्य रा0औ0प्र0स0 बहराइच के प्राचार्य/विकास खण्ड के नोडल अधिकारी अबरार हुसैन ने टीम के साथ निरीक्षण किया जिसमे उनकी टीम मे अरूण कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ, ए0के0 तिवारी अजय सिंह आदि थे।
श्री हुसैन ने बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना में बने आवासो का स्थलीय निरीक्षण जारी है समस्त आवास के निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायतवार डयूटी लगायी गयी है उन्होने आगे बताया कि आज उन्होने ग्राम लखैय्या में 125 बने आवासो का निरक्षिक किया जिसमे 20 प्रतिशत मकान अधूरे पाये गया जबकि सब के शीघ्र जिला प्रशासन को सौपी गयी