सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खंड हरगांव के अंतर्गत ग्राम सभा कोरैय्या गंगा दास के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक की उदासीनता के चलते लगभग पन्द्रह दिनों से बच्चे एम डी एम से वंचित चल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोरैया गंगा दास में तैनात प्रधानाध्यापक क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के करीबी हैं जिस कारण विद्यालय में मिलने वाले पोषाहार से बच्चे लगभग पन्द्रह दिनों से वंचित चल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारप्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का खाता प्रधान से निरस्त करा कर एसएमसी का खाता करा दिया गया है तब से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे एमडीएम योजना से वंचित है। ग्राम प्रधान से पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि विद्यालय में लगभग 150 बच्चे अध्ययनरत हैं यह सही है कि विद्यालय में लगभग 15 दिनों से एमडीएम नहीं बना है इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है। ग्राम प्रधान ने यह भी बताया एमडीएम खाता जब हमारे पास था तब तक प्रतिदिन बच्चों के लिए एमडीएम बनता था । ग्राम प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी की कृपा दृष्टि से प्रधानाध्यापक सप्ताह में एक दिन विद्यालय आते हैं । यह क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कृपा पात्र हैं जिस कारण बच्चे मिलने वाले लाभ से वंचित हैं ।प्रधानाध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि उच्च अधिकारियों को प्रधानाध्यापक के प्रति संज्ञान लेने की आवश्यकता है । बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग ग्राम प्रधान ने की है।