सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुसुरुआ निवासी पूर्व प्रधान इस्लाम की दुकान में आज बीती रात चोरी हो गयी।जिसमे चोरो ने दस हजार रुपये की नगदी व पेस्टिसाइड की दवाई को पार कर दिया। जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान इस्लाम की सदरपुर से गोडैचा जाने वाली रोड पर खुसुरुआ गांव के पास बीज भंडार व पेस्टिसाइड की दुकान हैं।जिसमे आज बीती रात चोरों ने स्टर का ताला तोड़ दस हजार की नगदी व पेस्टिसाइड की दवाइयो को उठा ले गए।सुबह जब गांव के लोग नित्यक्रिया करने उधर से गुजरे तो स्टर को थोड़ा उठा देख चोरी की जानकारी हुई।दुकान मालिक इस्लाम ने दुकान में हुई चोरी की जानकारी थाने में दी है।